उद्योगपुरी बर्तन कारखाने में चोरों का धावा
उज्जैन। उद्योगपुरी में शनिवार को बर्तन कारखाने में हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की। दरअसल पुलिस तीसरे पुलिस फोर्स पंचक्रोशी यात्रा की ड्यूटी में लगा था।
आत्मासिंह पिता फतेहसिंह पंजाबी 59 वर्ष निवासी सिद्धसेन मार्ग कार्तिक चौक का आगर रोड उद्योगपुरी में पीतल के बर्तनों का कारखाना है। आत्मासिंह ने बताया कि शनिवार को उनके कारखाने के ताले तोड़कर बदमाशों ने चोरी की वारदात की थी। रविवार को वह अगरबत्ती लगाने कारखाने गए तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी।
आत्मासिंह ने बताया कि कारखाने से चोर पीतल के बर्तन, केबल वायर, मनके आदि 3 से 4 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। खास बात यह कि चोरों ने कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन घुमा दिया और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। आत्मासिंह चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने चिमनगंज थाने पर रविवार को गये थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि अभी पुलिसफोर्स पंचक्रोशी यात्रा की ड्यूटी में लगा है। दो दिन बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज करेंगे फिर मंगलवार को उन्होंने मामले में केस दर्ज किया।
आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा नहीं
चोर गैंग द्वारा शहर की पॉश कॉलोनियों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा पंचक्रोशी, वीआईपी और निर्वाचन ड्यूटी के नाम पर चोरी की वारदातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। अकेले चिमनगंज थाना क्षेत्र में ही आधा दर्जन से अधिक बड़ी चोरी की वारदातें पिछले माह तक हो चुकी थीं जिनमें से एक का भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।