अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पटनी बाजार में पंचकोशी यात्रियों को केरी का पना पिलाकर गर्मी में शीतलता प्रदान की। साथ ही संस्था द्वारा छाछ, ककड़ी एवं केले का वितरण भी किया गया।
अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल इस्कॉन एवं अजीत मंगलम ने बताया कि 7 मई को प्रात: काल से ही संस्था द्वारा पंचकोशी यात्रियों को कैरी का ठंडा मीठा जोलिया पिलाना प्रारंभ किया।
संस्था के सदस्यों ने भरपूर उत्साह एवं लगन से दोपहर 3 तक अनवरत यात्रियों की सेवा की। इस दौरान संस्था के रवि प्रकाश बंसल, पुरुषोत्तम मोदी, विजय मित्तल सिद्धू भैया, पवन मित्तल, दीपक मित्तल, संतोष गर्ग, मनसुख मित्तल, सुरेंद्र सिंहल, कमलेश मित्तल, मदनलाल गोयल, अशोक अग्रवाल मालवा, विजय गोयल, किरतेश हरभजनका, अमर अग्रवाल, तरुण मित्तल, निमेष अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।