टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की जर्सी सामने चुकी है। सोमवार को धर्मशाला में एक खास कार्यक्रम के दौरान यह जर्सी लांच की गई। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आया है। टीम इंडिया की नई जर्सी का बेस कलर ब्लू ही है। लेकिन कुछ बदलाव भी किए गए हैं। कंधों और बांहों का कलर बदलकर सैफ्रन कर दिया गया है। इसके अलावा साइड की तरफ सैफ्रन रंग की पट्टी दी गई है। जर्सी की चेस्ट पर बीसीसीआई के साथ प्रायोजकों का भी लोगो लगा हुआ है।
टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा।