मनोज बाजपेयी की सौंवीं फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। मनोज बाजपेयी के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर मारधाड़ करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में भैया जी बने मनोज बाजपेयी अपने भाई की मौत का बदला लेते हुए नजर आएंगे।
फिल्म ‘भैया जी’ में मनोज बाजपेयी के अलावा जतिन गोस्वामी, जोया हुसैन, सुविंदर विक्की और विपिन शर्मा भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। वहीं, विनोद भानुशाली, शैल ओस्वाल, शबाना रजा वाजपेयी, समीशा ओस्वाल, कमलेश भानुशाली और विक्रम खक्कर इस फिल्म के निर्माता हैं।
Bhaiyya nahi… Bhaiyya Ji!
Aa gaye hain, apne pratishodh ki jhalak lekar. 😎🔥
Trailer Out Now
🔗: https://t.co/1iRVNKI7tn
Miliye #BhaiyyaJi se, 24th May se, apne nazdeeki cinema-gharon mein#DesiSuperstar #MB100@BajpayeeManoj @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin… pic.twitter.com/dg9bQy2dPo
— Bhanushali Studios Limited (@BSL_Films) May 9, 2024