निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर एक और प्रकरण, अन्य लोगों के साथ की ठगी

अखाड़ा परिषद के लेटरपेड का भी किया दुरूपयोग, एक और केस दर्ज हुआ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पिछले दिनों चिमनगंज थाना पुलिस ने महिला महामंडलेश्वर व उनके एक साथी के खिलाफ लाखों रुपये की ठगी का केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्होंने अपने आश्रम में कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी निवासी शिवशक्ति भवन निरंजनी अखाड़ा रोड़ मायापुर हरिद्वार के लेटरपेड पर निष्कासित महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें उल्लेख था कि मंदाकिनी पुरी ने महामंडलेश्वर नर्मदापुरी महाराज पिता भगवान निरंजन देव निवासी सनराइज सिटी जोटवाड़ा जयपुर के साथ 8 लाख 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।
पंचायत अखाड़ा निरंजनी बडऩगर रोड़ के लेटरपेड का दुरूपयोग किया साथ ही पिछले दिनों यज्ञ व सामूहिक विवाह कराने के नाम पर कथावाचक भगवान बापू के साथ 1 लाख रुपये की धोखाधड़ी की और आयोजन में लगे कथा पंडाल, लाईट, माइक सिस्टम का भुगतान भी नहीं किया जिस कारण उक्त लोग भुगतान के लिये निरंजनी अखाड़े पहुंच रहे हैं। उक्त लेटर की जांच के बाद पुलिस ने मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी व उनके साथी अश्विन चौधरी निवासी हरिद्वार के खिलाफ केस दर्ज किया है।








