Advertisement

लोडिंग ऑटो से स्टंट पर पुलिस ने चालान बनाया

3 हजार रुपए का जुर्माना, वाहन जब्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

उज्जैन। सोशल मीडिया पर उन्हेल न्यू बस स्टैंड के सामने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लोडिंग ऑटो चालक वाहन को गोल-गोल घुमाने के साथ चालू लोडिंग ऑटो में दौड़ते हुए बैठकर बंद करता नजर आया था। ऑटों में टेंट का सामान भरा हुआ था। इसे किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ऑटो चालक और मालिक की तलाश कर तस्दीक की।

Advertisement

ऑटो क्रमांक एमपी 13 एल 2261 उज्जैन के बुरहानउद्दीन निवासी केडी गेट 151 सांई का मोहल्ला का होना पाया गया जिसका कृत्य सार्वजनिक आम रोड बस स्टैंड चौराहा पर ऑटो को चालू हालत में उपेक्षापूर्ण छोड़कर ड्रायवर चला गया जिससे ऑटो अपने आप बस स्टैंड रोड पर घूमता हुआ पाया गया। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

ऑटो को उन्हेल पुलिस द्वारा तलाश कब्जे में लेकर जीवाजीगंज थाने पर सुरक्षार्थ खड़ा कर आरोपी चालक के द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकाल एक्ट की धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाकर तीन हजार रुपए से दंडित किया गया है।

Advertisement

Related Articles