वोटर्स को साधेगी भाजपा, कांग्रेस भी बूथ स्तर पर जुटी

By AV News 2

अधिक मतदान कराने के लिए दोनों दल सक्रिय

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन उज्जैन लोकसभा सीट पर मतदान बढ़ाने के लिए भाजपा, कांग्रेस और चुनाव आयोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। भाजपा ने प्रत्येक कार्यकर्ता को 10-10 मतदाताओं से मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह मतदान के दिन मतदाताओं को फोन करेंगे और उन्हें मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं, पन्ना और अद्र्ध पन्ना प्रभारी भी मतदाताओं के संपर्क में रहेंगे।

उधर, कांग्रेस ने बूथ, सेक्टर और मंडलम कमेटी के साथ बीएलए (ब्लॉक लेबल एजेंट) को बूथ पर फोकस करने को कहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन की कार्ययोजना के अनुशार शासकीय कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाएओं के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देगा तो मतदान के दिन रोको-टोको अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम रोजगार सहायक घर-घर मतदाताओं से मिलकर मतदान के प्रति जागरुक करें तो शहर में निकाय के वाहन से मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया जाएगा।

भाजपा की तैयारी 12 बजे तक पचास प्रतिशत हो जाए मतदान, जिम्मेदारी दी

भाजपा की तैयारी है कि 12 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो जाए। सुबह के समय गर्मी का ज्यादा असर नहीं होता, इस समय को मतदाताओं के अनुकूल मानते हुए बूथ स्तर पर रणनीति बनाई गई है कि वे अपने कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान केंद्र तक वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए दोपहिया वाहनों चालकों की भी जिम्मेदारी तय की गई है।

सुबह मतदाताओं को उठाएंगे

भाजपा की तय रणनीति के तहत सुबह छह बजे उठकर बूथ कार्यकर्ता स्वयं, परिवार और पड़ोसियों और रिश्तेदारों को मतदान कराएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मतदान के एक दिन पहले रात में नौ बजे ही सोने के लिए कहा गया है ताकि वे सुबह जल्दी उठकर अधिक से अधिक मतदान कराने के कार्य में जुट सकें।

Share This Article