‘Scam ‘ के तीसरे सीजन की घोषणा

निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस सीरीज के दो सीजन के बाद दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने आज इसके तीसरे भाग की घोषणा कर दी है। हंसल मेहता ने स्कैम के सीजन 3 की घोषणा करते हुए इसके टाइटल का भी खुलासा किया है। सीरीज का तीसरा भाग ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ शीर्षक के साथ वापस आ रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Sc3m is back!🔥💰
Scam 2010: The Subrata Roy Saga, coming soon on @SonyLIV#Scam2010OnSonyLIV
⁰@applausesocial @SonyLIVIntl @SPNStudioNEXT @nairsameer@deepaksegal @mehtahansal @Indranil1601 @prasoon_garg@PriyaJhavar @DevnidhiB @001Danish @saugatam @amansri pic.twitter.com/quhuHNwvbw— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 16, 2024
advertisement
हंसल मेहता ने 2020 में स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी से इस सीरीज की शुरुआत की थी। 1992 में देश का पहला फाइनेंशियल स्कैम जो करीब 4 हजार करोड़ रुपए का था, उसे हर्षद मेहता ने ही अंजाम दिया था। इसके बाद कहानी दिखाई गई स्टाम्प पेपर का घोटाला करने वाले अब्दुल करीम तेलगी की। इसने 18 राज्यों के लोगों के साथ करीब 20 से 30 हजार करोड़ रुपए की ठगी की।
सुब्रत रॉय सहारा ने 1978 में 2,000 रुपए से शुरुआत की थी। देखते ही देखते उन्होंने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया। एक टाइम पर सहारा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक थी। लोग इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते थे।
2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने को कहा था। 14 नवंबर 2023 को सुब्रत रॉय का निधन हो गया। इनकी कंपनी में काम करने वाले लोग इन्हें सहारा श्री कहकर पुकारते थे।