बस साइड में लगाने के विवाद में 4 लोगों पर चाकुओं से हमला

By AV News

उज्जैन। इंदौर रोड़ पर बीती रात बाइक सवार युवकों ने बस कंडक्टर सहित 4 लोगों पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया। नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि तूफान सिंह पिता गिरधारीलाल प्रजापति 45 वर्ष निवासी निनौरा इंदौर रोड़ बस कंडक्टर है।

रात करीब 8.30 बजे तूफान सिंह निनौरा में बस से उतर रहा था। ड्रायवर ने बीच रोड़ पर बस रोक दी इस पर पीछे बाइक से आ रहे राज माली, निलेश माली, चंदन माली, विजय निवासी जयसिंहपुरा ने ड्रायवर को रास्ते में बस रोकने पर और साइड नहीं देने पर विवाद किया। विवाद बढऩे पर बाइक सवारों ने तूफान सहित रामप्रसाद पिता गिरधारीलाल, अमन पिता तूफान, रघु निवासी जूना निनौरा पर चाकुओं से प्राणघातक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में धारा 307 का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Share This Article