नाती ने देर रात नाना को फोन पर दी सूचना, पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रतन एवेन्यू के मकान में बेटा-बेटी के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने आई महिला ने देर रात बेटा-बेटी को जहर खिलाया और स्वयं भी जहर खा लिया। तीनों की हालत बिगड़ी। महिला उल्टियां करने लगी तो उसके बेटे ने अपने नाना को फोन पर सूचना दी। पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की मृत्यु हो गई जबकि उसके दोनों बच्चों का उपचार जारी है। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
सीमा पति कमल त्रिवेदी 42 वर्ष निवासी रतन एवेन्यू अपने बेटे अक्षत 14 वर्ष और बेटी माही 4 वर्ष के साथ गर्मी की छुट्टी मनाने रतन एवेन्यू स्थित मकान में पिछले 10 दिनों से रह रही थी। सीमा के भाई सोहन ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे अक्षत ने उसके नाना बालू उर्फ बालकृष्ण पिता बापू सिंह निवासी धुलेटिया को फोन पर सूचना दी कि मम्मी की तबियत खराब है और उल्टियां कर रही हैं।
बालू सिंह तत्काल धुलेटिया से उज्जैन के लिये रवाना हुए इधर सीमा के पड़ोसियों ने उसे व बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सीमा की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया वहीं माही और अक्षत को उपचार के लिये चरक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान ही सीमा ने दम तोड़ दिया जबकि दोनों बच्चों का उपचार जारी है जिनमें माही की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सुसाइड नोट में लिखा मौत की स्वयं जिम्मेदार
पुलिस ने बताया कि सीमा ने मृत्यु पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जिसमें अपनी मृत्यु के लिये उसने स्वयं को जिम्मेदार बताया और लिखा कि इसमें किसी का दोष नहीं है। हालांकि पुलिस या परिजन सीमा द्वारा उठाये गये आत्महत्या के कदम के कारणों से अनजान हैं। पुलिस का कहना है कि तहसीलदार के सामने बच्चों के बयान होंगे, महिला के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों व पति के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पति कंपनी में सेफ्टी सुपरवाइजर
सीमा के भाई सोहन ने बताया कि सीमा और कमल का वर्ष 2012 में विवाह हुआ था। सोहन त्रिवेदी प्रायवेट कंपनी में सेफ्टी सुपरवाइजर है और मंदसौर के पास साइड पर काम करवा रहे हैं। सीमा का मंदसौर में भी मकान है। गर्मी की छुट्टियों में उज्जैन घूमने के हिसाब से वह अपने दोनों बच्चों के साथ रतन एवेन्यू के मकान में आई थी। सीमा और सोहन के बीच किसी विवाद या तनाव की बात सामने नहीं आई। उसने इतना बड़ा कदम किन कारणों के चलते उठाया किसी को पता नहीं।
बच्चों के साथ बाजार गई, टीवी देखी
अक्षत ने अपने मामा सोहन को बताया कि शाम को मम्मी के साथ बाजार गये थे। सामान खरीदी के बाद घर लौटे और साथ में खाना खाया उसके बाद टीवी भी देखी और रात अधिक होने पर सो गये तभी सबसे पहले मम्मी की तबियत बिगड़ी और वह उल्टियां करने लगी तो नाना को फोन पर सूचना दी। शोर सुनकर पड़ोसी भी उनके घर आ गये थे।