Advertisement

केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण के लिए फिर कार्रवाई

 दलबल के साथ पहुंचा प्रशासन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

धार्मिक स्थलों के साथ ही अन्य निर्माण हटाया

 

विकास की राह आसान करने के लिए चली जेसीबी

Advertisement

केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण में कार्य की सीमा में आ रहे धार्मिक स्थलों, मकानों और अन्य निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम ने पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई प्रारंभ की।धार्मिक स्थलों के साथ 32 मकानों की गैलरी और आगे के हिस्से भी तोड़े जाने हैं। इसके बाद मार्ग में योजना अनुसार आगे के कार्य किए जाएंगे।

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कुछ दिनों के विराम के बाद नगर निगम ने केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन,पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई प्रारंभ की है। चौडीकरण जद में आ रहे 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद, 2 जैन मंदिर के हिस्सों के साथ अन्य बाधाओं को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement


उज्जैन में केडी गेट से इमली चौराहा तक चौड़ीकरण में आड़े आ रहे धार्मिक स्थलों और मकानों के प्रभावित हिस्सों को गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम हटाने पहुंची है। मुस्लिम समाज के लोग इसके विरोध में उतर आए। महिलाएं मस्जिद के सामने ही सड़क पर बैठ गईं। नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने समझाया, तब समाज के लोगों ने खुद ही मस्जिद के हिस्से को गिराने का निर्णय लिया।

केडी गेट से लेकर इमली चौराहा तक जून 2023 में चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ था। मार्ग 15 मीटर चौड़ा किया जाना है। चौड़ीकरण की जद में 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिद, 2 जैन मंदिर जद में आ रहे हैं। 32 मकानों की गैलरी और आगे के हिस्से भी तोड़े जाने हैं। इसके बाद इस रास्ते पर पोल पर लाइन खींचते हुए सेंट्रल लाइट लगाई जाएगी और दूसरे अधूरे काम
पूरे किए जाएंगे।

जैन मंदिर के प्रभावित हिस्से को समाज ने खुद हटाना शुरू किया

कार्रवाई के लिए बुधवार को पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मार्ग का निरीक्षण किया। मुनादी भी करवाई गई। देर शाम तक अधिकारियों ने पूरे मार्ग पर लगवाने के लिए बैरिकेड्स भिजवा दिए थे। इधर, इस बीच नयापुरा स्थित श्वेतांबर समाज के जैन मंदिर के प्रभावित हिस्से को हटाने की प्रक्रिया समाज के लोगों ने शुरू करवा दी थी। इसी तरह कामदारपुरा की मस्जिद के प्रभावित होने वाले हिस्से को भी व्यवस्थापक खाली करवाने में लगे थे।

अमला दिखा तो विरोध करने लगे

प्रभावित हिस्सों को हटाने के लिए गुरुवार सुबह 5 बजे नगर निगम की टीम, पुलिस बल के साथ पहुंची है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, एडीएम अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी जयंत राठौर सहित तीन सीएसपी और चार थानों के टीआई मौके पर पहुंचे। लोगों को सुबह घर के बाहर निगम और पुलिस का अमला दिखा तो वे विरोध करने लगे।

Related Articles