Advertisement

अस्पतालों, नर्सिंग होम्स की जांच करेंगे नगरीय निकाय

फायर सेफ्टी की पड़ताल, वेरिफिकेशन का जिन्न फिर बोतल ने निकला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन एक बार फिर फायर सेफ्टी की पड़ताल और वेरिफिकेशन का जिन्न फिर बोतल ने निकला है। अस्पतालों,नर्सिंग होम्स में फायर सेफ्टी की जांच के लिए नगरीय निकाय को निर्देशित कर 15 दिन में प्रतिवेदन देने को कहा गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि फायर सेफ्टी के मापदंड का पालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी।

 

सभी नगरीय निकायोंं में बने सरकारी और निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की जांच होगी। भीषण गर्मी के दौर में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए नगरीय विकास और आवास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स और नगरीय निकाय प्रमुखों से कहा है कि अस्पताल और नर्सिंग होम्स की फायर सेफ्टी की जांच कराकर रिपोर्ट दी जाए। इसको लेकर पिछले माह स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने नगरीय विकास को पत्र लिखा था, और गर्मी में होने वाली आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट लेने के लिए कहा था।

Advertisement

कार्यवाही के साथ इंतजाम भी कराए

आयुक्त नगरीय विकास द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद में संचालित अस्पताल और नर्सिंग होम्स की जांच 15 दिन में कराकर रिपोर्ट भेजें और इनमें चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का भी ध्यान रखें। कहीं फायर सेफ्टी मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है तो वहां नियमानुसार कार्यवाही की जाए और फायर सेफ्टी के इंतजाम कराए जाएं। सूत्रों के अनुसार नियमों का पालन न होने पर पंजीयन निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव भी मांगे गए हैं।

Advertisement

इन सुरक्षा मानकों कराएंगे जांच दल

  • नर्सिंग होम्स और अस्पतालों के पास नेशनल बिल्डिंग कोड के अंतर्गत फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट के साथ इसका एनओसी है या नहीं है।
  • भवन में सभी संबंधित फायर प्रोटेक्शन सिस्टम चालू हैं या नहीं हैं।
  • फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स की रेगुलर मेंटेनेंस और टेस्टिंग होती है या नहीं, यह भी देखा जाएगा।
  •  डॉक्टर्स को फायर सेफ्टी को लेकर ब्रीफिंग और स्टाफ को ट्रेनिंग देने का काम हुआ है या नहीं।
  • बेसमेंट में कम्बूसिटिबल्स और बैटरी बैंक का स्टोरेज तो नहीं है।
  • आपात काल स्थिति में बाहर निकलने के रास्ते सही हैं या नहीं हैं।
  • समय-समय पर फायर मॉकड्रिल होती है या नहीं होती।
  • इलेक्ट्रिकल लोड बैलेंस का इनपुट और आउटपुट और इलेक्ट्रिकल लोड बैंलेंस का ऑडिट है या नहीं है।
  •  बिल्डिंग में मल्टी प्लग और ओवर लोडिंग पावर सोर्स तो नहीं हैं।

Related Articles