Advertisement

अक्षरविश्व Pratibha Samman 2024: ”सम्मान के हकदारों का सम्मान…”

10th-12th बोर्ड एग्ज़ाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शहर के प्रतिभाशाली बच्चों का हुआ सम्मान, पेरेंट्स हुए अभिभूत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व द्वारा उज्जैन के उन अनमोल रत्नों को सम्मानित किया गया जिन्होंने क्लास 10 एवं 12 में इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता के शिखर को छुंआ। ‘अक्षरविश्व प्रतिभा सम्मान-2024’ के अतिथि के रूप में उज्जैन कलेक्टर नीरजसिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतविंदर कौर सलूजा, सेवाधाम आश्रम के सुधीर भाई गोयल, समाजसेवी संजय बापना उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत आवर्तन संगीत कला अकादमी के कलाकारों द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति से हुई।

इस सम्मान समारोह की खास बात यह थी कि इसमें उज्जैन के लगभग सभी एम.पी. बोर्ड और सी.बी.एस.ई. स्कूल के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। इसके लिए अक्षरविश्व टीम ने एक-एक स्कूल में पर्सनली विजिट करके बच्चों की जानकारी एकत्रित की एवं उन्हें पूरे सम्मान के साथ इस समारोह में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर की गई।

Advertisement

अतिथियों का स्वागत अक्षरविश्व के प्रधान संपादक सुनील जैन, प्रबंध संपादक श्रेय जैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आवर्तन संगीत कला संस्थान की निर्देशक अर्चना तिवारी के निर्देशन में बच्चों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात अक्षरविश्व की विकास यात्रा, छोटे अखबार से बड़े अखबार बनने तक का सफर एक डाक्यूमेंट्री द्वारा दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन माधव तिवारी ने किया।

Advertisement

कलेक्टर और एसपी ने किया स्टूडेंट्स को मोटिवेट

आज आपने भले ही बेहतर अंक प्राप्त कर सम्मान प्राप्त किया हो, यदि इसे आगे भी बरकरार नहीं रखा तो आप पिछड़ जाएंगे। इसके लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा। अपने अंदर से तैयारी करना होगी। अपनी स्ट्रटेजी एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। कलेक्टर ने सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देकर आशा व्यक्त की कि वे देश का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करें।-नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर


यहां उपस्थित सभी विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले हैं। उनका बचपन में सपना था कि वे भी 90 प्रतिशत अंक लाए, लेकिन हमेशा उसी से पीछे रहे। टेक्नोलॉजी में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। शिक्षा का क्षेत्र भी रोजाना अपटेड हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को हर समय अपडेट रहना होगा। इस शहर के स्टूडेंट्स शहर से बाहर निकले, पढऩे के लिए, नौकरी के लिए, व्यवसाय के लिए, अन्य शहर या देश के बाहर जाए। जब आप कुछ बन जाए तो अपने उज्जैन शहर के लिए कुछ अच्छा करें, ताकि यह शहर भी अच्छे से विकसित हो जाएं। – प्रदीप शर्मा, एस.पी.

सम्मान के साथ सम्मान

यह सम्मान समारोह शहर में हो रहे विभिन्न सम्मान समारोह से 3 मायने में अलग है : पहला यहां किसी एक समाज के बच्चों का नहीं बल्कि पूरे शहर के हर स्कूल के बच्चों का सम्मान किया जा रहा है। दूसरा सम्मान समारोह की महत्ता को बनाए रखने 90त्न या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य भीड़ बढ़ाना नहीं है। तीसरा यह की जिन स्टूडेंट्स ने इतने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं उन्हें पुरे सम्मान के साथ समारोह में व्यक्तिगत रूप से पुरे सम्मान के साथ कॉल करके आमंत्रित किया गया ना की कोई रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एंट्री मंगवाई गई।-श्रेय जैन, प्रबंध संपादक

10th-12th बोर्ड एग्ज़ाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शहर के प्रतिभाशाली बच्चों का हुआ सम्मान

Related Articles