ATM की जगह दूसरे के हाथ लग गए 75 हजार रुपये

रुपए जमा करने में लापरवाही पड़ गयी भारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:एटीएम में रुपए जमा कराने के दौरा लापरवाही बरतना एक युवक को भारी पड़ गया। उसके ७५ हजार रु.एटीएम में जमा होने की बजाय दूसरे के हाथ लग गए। युवक ने रुपए मशीन में डालने के बाद एटीएम का कन्फर्म बटन नहीं दबाया था। युवक को लगा रुपए जमा हो गए, जिसके बाद वह वहां से निकल गया और कुछ देर बाद ही एटीएम से रुपए वापस बाहर आ गए। इसके तुरंत बाद ही एक अन्य युवक एटीएम के अंदर आया तो उसे मशीन में रुपए दिखाई दिए और वह रुपए लेकर चलता बना। अब जमाकर्ता रुपए के लिए बैंक और थाने के चक्कर काट रहा है।

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार तंदूर का व्यवसाय करने वाले श्रीराम नगर निवासी कमलेश जाटवा का खाता फ्रीगंज स्थित सिटी यूनियन बैंक में है। कमलेश 20 मार्च 2024 को दोपहर में राशि जमा करने एटीएम में दाखिल हुआ था। इसके बाद उसने करीब डेढ़ मिनट में अपना ट्रांजेक्शन पूरा कर 75 हजार रुपए जमा किए, लेकिन कन्फर्म बटन दबाना भूल गया। कमलेश के वहां से निकलने के बाद ही मात्र आधा मिनट में एटीएम मशीन से 75 हजार रुपए बाहर आ गए। इसके कुछ ही देर बाद एक अन्य युवक एटीएम पर राशि जमा करने पहुंचा ,लेकिन उसे मशीन में रखे 75 हजार रुपए दिखाई दिए। उसने इधर-उधर देखा और रुपए लेकर निकल गया। यह घटनाक्रम एटीएम में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है।
बैंक ने कहा-कन्फर्म बटन क्यों नहीं दबाया
कमलेश जाटवा ने बताया कि 20 मार्च को एटीएम मशीन से 75 हज़ार रुपए जमा करवाने पहुंचा था, लेकिन राशि जमा होने का न तो कोई मैसेज मिला और ना ही कोई स्लिप। मुझे लगा मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के कारण अभी मैसेज नहीं आया होगा। जब 21 मार्च तक कोई मैसेज नहीं मिला तो बैंक पहुंचा और पासबुक में खाते का बैलेंस चेक करवाया तो पता चला कि एटीएम से डाले गए 75 हजार खाते में जमा ही नहीं हुए हैं। उसने इसकी शिकायत बैंक के अधिकारियों को की। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे 26 मार्च को बैंक में बुलाया था और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज देखे और बताया कि राशि जमा करने के बाद कन्फर्म बटन को नहीं दबाया गया, जिसके कारण रुपए मशीन में जमा ही नहीं हुए। कमलेश ने इस बात की शिकायत माधव नगर थाने में भी की है लेकिन आज तक रुपए ले जाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में रुपए ले जाने वाला युवक साफ दिखाई दे रहा है।








