एएसपी के रिश्तेदारों को निर्माण क्षेत्र से जाने से रोका तो गार्डस् थाने तलब

महाकाल मंदिर प्रवेश को लेकर पुलिस ने दिखाया गुस्सा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर पुलिस ने अपने तेवर दिखाने का प्रयास किया है। दरअसल एएसपी के गेस्ट सोमवार को सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने आए थे। उनके साथ पुलिस जवान भी थे। मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डस् ने इन्हें उस रास्ते से जाने से रोक दिया जहां निर्माण कार्य चल रहा था। इससे नाराज पुलिस ने संबंधित गार्डस् को महाकाल थाने तलब कर अपनी शैली में चेतावनी दी।

एएसपी जयंत राठौर के गेस्ट सोमवार को महाकाल दर्शन करने आए थे। मंदिर में प्रवेश कराने के लिए उनके साथ पुलिस जवान भी थे। सभी उस स्थान से आगे बढ़ रहे थे जहां निर्माण कार्य चल रहा था। यहां मौजूद सिक्यूरिटी गाड्र्स ने उन लोगों को रोककर दूसरे रास्ते से मंदिर में जाने को कहा तो विवाद की स्थिति बनी।
मौके से ही फोन लगाकर एएसपी राठौर से गार्ड्स की बात भी कराई गई लेकिन वह नहीं माने। एएसपी के गेस्ट के साथ गार्ड्स की अभद्रता की बात महाकाल थाने तक पहुंची तो पुलिस जवान मंदिर पहुंचे व 5 गार्ड्स को पकड़कर थाने ले आये। यहां बैठे गार्ड्स का कहना था कि हम तो मौके पर थे ही नहीं उसके बावजूद पुलिस पकड़कर ले आई है। महाकालेश्वर मंदिर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मामले में बताया कि सुरक्षा गार्ड्स के अनुसार जहां काम चल रहा था वहां से एएसपी के गेस्ट जाने की जिद कर रहे थे। इस पर पुलिसकर्मी गार्ड्स को पकड़कर थाने ले गये हैं।
समझाईश दी है
अभद्रता जैसी बात नहीं है, गेस्ट आये थे जिन्हें कुछ गार्ड्स ने मंदिर में प्रवेश से रोका था। उन गार्ड्स को थाने बुलाकर श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने की समझाईश दी गई है।
-जयंत राठौर,
एएसपी ईस्ट









