पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लिखा- पारिवारिक कलह से परेशान था

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिले की बडऩगर तहसील में एक युवक ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर में मिले। युवक ने सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह से परेशान होने की बात लिखी है।

बडऩगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि नयापुरा बडऩगर निवासी अमित आचार्य ने 8 साल पहले शिखा राठौर से लव मैरिज की थी। 7 साल का एक बेटा भी है। मंगलवार सुबह करीब 9. 30 बजे दोनों के शव घर में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिखा का शव पलंग पर पड़ा था। गला दबाने के निशान मिले। अमित का खून से सना शव बाथरूम में मिला। उसके हाथ पर कट लगे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंची। मामले में जांच जारी है।

Share This Article