पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, सुसाइड नोट में लिखा- पारिवारिक कलह से परेशान था

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन जिले की बडऩगर तहसील में एक युवक ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर में मिले। युवक ने सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह से परेशान होने की बात लिखी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
बडऩगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि नयापुरा बडऩगर निवासी अमित आचार्य ने 8 साल पहले शिखा राठौर से लव मैरिज की थी। 7 साल का एक बेटा भी है। मंगलवार सुबह करीब 9. 30 बजे दोनों के शव घर में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिखा का शव पलंग पर पड़ा था। गला दबाने के निशान मिले। अमित का खून से सना शव बाथरूम में मिला। उसके हाथ पर कट लगे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंची। मामले में जांच जारी है।

Advertisement








