दक्षिण क्षेत्र में टर्न के बावजूद कई क्षेत्रों में नहीं हो पाया जल प्रदाय, दोपहर में आयेगा पानी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पीएचई अफसरों द्वारा शहर में कृत्रिम जलसंकट की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। दो माह से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। लोग पानी के लिये परेशान हो रहे हैं।
जनप्रतिनिधि दावे कर रहे हैं कि गंभीर में पर्याप्त पानी है वहीं दूसरी ओर शहरवासी पीने के पानी के लिये कुएं, हैंडपंप, बोरिंग की तरफ भाग रहे हैं। सुबह दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय का टर्न था लेकिन अनेक क्षेत्रों में निर्धारित समय पर पीएचई द्वारा जलप्रदाय नहीं किया गया। अब अफसर कह रहे हैं दोपहर 1 बजे जलप्रदाय किया जायेगा।
टीम को तलब किया
लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के कारण पीएचई अफसर मनमाने तरीके से जलप्रदाय कर रहे थे। कभी सुबह तो कभी शाम को जलप्रदाय हो रहा था। लोगों का आरोप था कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निर्धारित समय 1 घंटा पेयजल सप्लाय नहीं होता। कई क्षेत्रों में कम दबाव से जलप्रदाय होने के कारण लोग दो दिन के लिये पानी स्टोर नहीं कर पा रहे। आचार संहिता समाप्त होते ही महापौर मुकेश टटवाल और जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा सक्रिय हुए। लोगों की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने पीएचई कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर व उनकी टीम को तलब किया।
गंभीर डेम में जल प्रदाय के लिये पर्याप्त पानी
गंभीर डेम का निरीक्षण करने के बाद जनप्रतिनिधयों ने दावा किया कि गंभीर डेम में जलप्रदाय के लिये पर्याप्त पानी स्टोर है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिये कि शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय व्यवस्था निर्धारित समय पर जारी रखी जाये। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बूस्टिंग के माध्यम से पूरे दबाव के साथ जलप्रदाय किया जाये, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।
रविवार सुबह दक्षिण क्षेत्र में जलप्रदाय का टर्न होने के बावजूद नलों से पानी नहीं आने के कारण लोग परेशान हुए। लोगों को पूर्व से भी कोई सूचना नहीं थी कि निर्धारित समय पर जलप्रदाय नहीं होगा। लोग खाली बर्तन, केन लेकर कुएं, हैंडपंप और बोरिंग से पानी भरते नजर आये। लोगों का कहना था कि नगर निगम और पीएचई ने ऐसी हालत कर दी है कि अब सारे काम धंधे छोड़कर पानी के लिये भटकना पड़ रहा है।
20 टंकियों से दोपहर में जलप्रदाय
पीएचई अफसरों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण क्षेत्र में पेयजल सप्लाय का टर्न होने के बावजूद जलप्रदाय नहीं कर पाये हैं। दोपहर 1 बजे पूरे क्षेत्र में जलप्रदाय किया जायेगा। हालांकि जलप्रदाय न होने की स्थिति में विभाग द्वारा लोगों को परेशानी से बचाने के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है।