अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सोड़ंग थाना भेरूगढ़ क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पिता से स्कार्पियो खरीदकर देने की मांग रखी। पिता ने वाहन खरीदने से इंकार किया तो बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
पुलिस ने बताया कि अभिषेक पटेल पिता धर्मेन्द्र पटेल 20 वर्ष निवासी सोड़ंग ने पूर्व में अपने पिता से 3.50 लाख रुपये कीमत की बाइक की मांग जिसे उसके पिता ने पूरा करते हुए बाइक खरीदकर दे दी थी। अब अभिषेक ने पिता से स्कार्पियो वाहन खरीदकर देने की मांग की जिस पर उसके पिता ने वाहन खरीदने से इंकार कर दिया। रविवार को अभिषेक ने अपनी जिद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान अभिषेक की मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।