आलू प्याज मंडी चिमनगंज में चल रहा था सट्टा घर, 11 बदमाशों को पकड़ा

पुलिस टीम ने दबिश देकर हजारों रुपए जब्त किए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:चिमनगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिमनगंज आलू प्याज मंडी में दबिश देकर यहां से सट्टा करने वाले 11 लोगों को पकड़कर हजारों रुपये जब्त किये हैं।

पुलिस ने बताया कि आलू प्याज मंडी में बड़े पैमाने पर सट्टा होने की सूचना के बाद थाने की टीम ने यहां दबिश देकर देवचंद पिता मोतीलाल निवासी कोलूखेड़ी भैरवगढ़, रईस पिता रशीद एहमद निवासी तिलकेश्वर, रमेश पिता वदियलदास चांदवानी निवासी शास्त्री नगर, मोहन पिता नन्नू सिंह ठाकुर निवासी कमल कालोनी, आकाश पिता सीताराम भील निवासी फ्रीगंज सराय, जसवंत सिंह पिता मोतीसिंह चौहान निवासी सिलोदारावल भैरवगढ़, बहादुर पिता मानसिंह निवासी विक्रम नगर, अनवर पिता अब्दुल गफ्फार निवासी बेगमबाग, अनिल पिता कैलाश ठाकुर निवासी शिवशक्ति नगर और भरत व शेखर को गिरफ्तार कर इनके पास से सट्टा उपकरण सहित 9110 रुपये जब्त किये हैं।








