4 होम स्टे सील

नियम का उल्लंघन : प्रोप्रायटर, मैनेजर के नाम व मोबाइल नंबर बोर्ड पर नहीं मिले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल लोक बनने के बाद शहर में लोगों ने घरों में परिवर्तन कर गली-गली में होम स्टे व होटलें शुरू कर दी हैं जहां यात्रियों की सुरक्षा व सराय अधिनियम का पालन नहीं हो रहा। इसी के चलते पुलिस व प्रशासन के अफसरों द्वारा जांच की जा रही है।

कल बेगमबाग स्थित 4 होम स्टे में लापरवाही पाये जाने पर सील करने की कार्यवाही कर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एसडीएम लक्ष्मीकांत दुबे, तहसीलदार रूपाली जैन, नगर निगम व पुलिस की टीम के साथ बेगमबाग स्थित हिंद होम स्टे पर जांच करने पहुंचे थे जहां प्रोप्रायटर द्वारा बोर्ड पर अपना नाम, मोबाइल नंबर अंकित नहीं किये गये थे। उक्त टीम द्वारा यहां मौजूद कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ की व मालिक को मौके पर बुलाने को कहा गया।
होम स्टे पर अनियमितता व लापरवाही पाये जाने पर पंचनामा बनाकर सील करने की कार्यवाही के साथ होम स्टे संचालक के खिलाफ धारा 188 सहित सराय अधिनियम की धारा 14 के तहत महाकाल थाने में केस दर्ज कराया गया। इसी तरह उक्त टीम ने बेगमबाग में संचालित होने वाले शाईन होम स्टे, रिपोन व बेस्ट व्यू होम स्टेल पर भी सर्चिंग करने के बाद सील करने की कार्यवाही की गई।








