उज्जैन की पहली खुली जेल का लोकार्पण

भैरवगढ़ के 20 कैदी अब रहेंगे परिवार के साथ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदी अच्छे आचरण वाले 20 बंदियों को खुली जेल की सौगात दी है। इसके बाद कैदी अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ रह सकते है।

उज्जैन की पहली खुली जेल का निर्माण किया गया है। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित नियम-मापदंड पूर्ण करने वाले 20 बंदियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए नियमानुसार परिजनों की सहमति भी ली है। शासन की बंदी पुनर्वास योजना अंतर्गत स्थापित होने वाली उज्जैन की खुली जेल कॉलोनी भैरवगढ़ का लोकार्पण मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा।
व्यवस्थाओं का जायजा लिया
इसी में महानिदेशक जेल गोविंद प्रताप सिंह एवं उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महानिदेशक जेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खुली जेल में बंदी अपने परिवार के साथ निवास कर सकेंगे और बंदियों को सामाजिक जीवन कि मुख्य धारा में लाने का कार्य भी किया जाएगा। इसी के साथ बंदियों के आध्यात्मिक व आर्थिक विकास के लिए भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।










