शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन, रामघाट पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

सीएम मां शिप्रा को करेंगे चुनरी अर्पण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का समापन होगा। इसके साथ मुख्यमंत्री रामघाट पर शिप्रा का पूजन-अर्चन कर चुनरी अर्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव कपिला गौशाला रत्नाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण एवं पंचामृत अभिषेक करेंगे। रामघाट पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाया जायेगा।

मध्य प्रदेश में पहली बार सेटेलाइट मेपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों एवं सदानीरा अंबुनी ऑडियो-वीडियो सीडी का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में जल सम्बन्धी जनपदीय गीतों का गायन किया जायेगा जो निमाड़ी, बुंदेली, बघेली और अन्य बोलियों पर केन्द्रित होंगे। इसके पश्चात पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा और उनके दल द्वारा भजन प्रस्तुति दी जायेगी।

advertisement

Related Articles

close