Advertisement

बच्चों की मदद से करते थे चोरी ,सरगना गिरफ्तार, कई वारदातें कबूलीं

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर जेवर और गिफ्ट के लिफाफों से भरे बैग उड़ाने वाले सांसी गिरोह के सरगना को नीलगंगा पुलिस ने भोपाल जेल से रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। पकड़ाये बदमाश ने पिछले माह हरिफाटक रोड़ स्थित होटल में शादी के दौरान चोरी की वारदात कबूली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2 मई को होटल इंपिरियल में लड्ढा परिवार का शादी समारोह आयोजित था। रिसेप्शन के दौरान अज्ञात बालक ने ज्योति लड्ढा निवासी बड़ौदा हालमुकाम चिमनगंज मंडी का जेवरों से भरा पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में सोने का नेकलेस, हार, चैन आदि करीब दो लाख के आभूषण थे।

ज्योति लड्ढा ने नीलगंगा थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें एक बालक बैग चोरी कर ले जाते दिखाई दिया था। पुलिस को तभी से बालक और गिरोह के सरगना की तलाश थी।

Advertisement

अप्रैल-मई में शहर में आयोजित शादी समारोह में उक्त गिरोह के सदस्यों ने 8 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें आभूषण, गिफ्ट में मिले लिफाफों के बैग आदि चोरी हुए थे। उक्त मामलों में माधव नगर, नानाखेड़ा, नीलगंगा और जीवाजीगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी।

नीलगंगा पुलिस को जानकारी मिली कि सांसी गिरोह द्वारा उक्त वारदातों को अंजाम दिया गया है जिसका सरगना अनिकेश पिता सुभाष सांसी निवासी कडिय़ा बेड़ा पचौर और एक बालक भोपाल जेल में बंद है। पुलिस टीम ने अनिकेश की जेल से गिरफ्तारी लेकर पूछताछ के लिये 21 जून तक रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनिकेश ने होटल इंपिरियल में चोरी की वारदात कबूली है। उससे अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Related Articles