महिला से बदमाशों ने किया दुष्कर्म

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ताजपुर में पति के साथ मजदूरी करने आई महिला से बदमाशों ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की शिकायत लेकर पति के साथ महिला पंवासा थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में रहने वाली भील समाज की महिला अपने पति के साथ ताजपुर में मजदूरी करने आई थी। यहां महिला का पति काम पर चलरा उसी दौरान गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मजदूरी से लौटने पर महिला ने पति को आपबीती सुनाई तो वह उसे लेकर पंवासा थाने पहुंचा।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने भय्यू निवासी ताजपुर व प्रकाश को पूछताछ के लिये थाने में बैठाया जबकि भय्यू के भाई मासिम की तलाश जारी है। थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि मामला अधिकारियों की जानकारी में है अभी जांच चल रही है।
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और खास बात यह कि एएसपी जयंत सिंह राठौर ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी ही नहीं है। एसओ से पूछता हूं और बाद में कहा कि एसओ से फोन पर संपर्क ही नहीं हो पा रहा है। पंवासा पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया है।








