खड़ी कार के कांच फोड़कर दो बैग चोरी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:खाकी अखाड़ा के पास स्थित वैदेही गार्डन के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़कर अज्ञात बदमाशों ने दो बैग चोरी कर लिये। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि ज्योति पति पवन परमार 40 वर्ष निवासी रेवेन्यू नगर इंदौर परिजनों के साथ कार से 16 जून को खाकी अखाड़े के पास स्थित वैदेही गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। यहां गार्डन के बाहर उन्होंने कार खड़ी की उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कार के कांच फोड़कर उसमें रखे दो बैग चोरी कर लिये।

एक बैग में कपड़े व श्रृंगार का सामान रखा था दूसरे बैग में भी कपड़े और सोने का बाजूबंद रखा था। ज्योति ने चिमनगंज थाने पहुंचकर चोरी की सूचना दी और 19 जून को आकर एफआईआर दर्ज कराई।
डायग्नोस्टिक सेंटर में चोरी
इधर फ्रीगंज मुंज मार्ग स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने मोबाइल व रुपये चोरी कर लिये। माधव नगर पुलिस ने बताया कि डॉ. रूचिर जैन पिता प्रमोद जैन निवासी ऋषि नगर एक्सटेंशन का मुंज मार्ग पर अरिहंत डायग्नोस्टिक सेंटर है। यहां पर अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रूचिर जैन ने बताया कि सेंटर पर निर्माण कार्य चल रहा है।
एक दिन पहले सेंटर बंद करने के दौरान ऊपर का दरवाजा खुला रह गया था। उसी रास्ते से अज्ञात बदमाश ने सेंटर में घुसकर 40 हजार रुपये व मोबाइल चोरी किया। घटना सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है।








