Advertisement

सेवा गतिविधियों के लिए कासलीवाल दंपत्ति का सम्मान

शुद्ध वातावरण हेतु पौधे वितरण एवं पौधे लगाना जैसे अनेक सेवा कार्य किए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन दंपत्ति अश्विन कासलीवाल एवं रुचि कासलीवाल ने 1 वर्ष पूर्व यह शपथ ली थी कि वह वर्षभर में 101 सेवा गतिविधि करेंगे। उससे आगे बढ़कर उन्होंने 105 सेवा गतिविधि पूर्ण कर ली। इसी उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कासलीवाल दंपत्ति का सम्मान किया गया।

सेवा गतिविधियों में कासलीवाल दंपत्ति ने विशेष तौर पर मध्यम परिवारों को स्थाई रोजगार देना, निर्धन बस्ती में बच्चों को एवं उनके परिवारों को वस्त्र वितरण करना, बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगवाना, सरकारी स्कूल में बच्चों को कॉपियां और पेन वितरण करना एवं बच्चों को बेग वितरण करना, संतों के आश्रम में बटुकों को भोजन करवाकर दक्षिणा देना, बुजुर्गों का सम्मान करना, केंद्रीय जेल में स्वास्थ्य शिविर लगाना एवं दवाइयां वितरण करना, सेवा भारती में वनवासी कन्या छात्राओं को उनके जरूरत की सामग्री वितरित करना, शुद्ध वातावरण हेतु पौधे वितरण एवं पौधे लगाना जैसे सेवा कार्य किए गए।

Advertisement

कासलीवाल दंपत्ति के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए प्रवीण वशिष्ठ, प्रवीण खंडेलवाल, संदीप पांडे, पदमाकर मूले, राजेंद्र विजयवर्गीय, पुष्पेंद्र जैन, अश्विन मेहता, चित्रा जैन, अभय दाता, एस.के. सिंह, अमित घारिया, संजय सक्सेना, दिनेश गुप्ता, गिरीश जायसवाल, विजय शाह, विनोद जैन, राजेंद्र शाह, कल्पेश कुचेरिया, विनीत लोखंडे आदि ने उनका सम्मान किया।

Advertisement

Related Articles