12 घंटे तक 450 कलाकारों ने अलग- अलग विधाओं में दी मनोहारी प्रस्तुति

By AV News

ऑस्ट्रेलिया की सिंगर डॉ. सरिता ने प्रस्तुति से बांधा समां

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कालिदास के आंगन में 2 दिवसीय संगीत महाकुंभ की शुरुआत 20 जून से हुई। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया से आई क्लासीकल सिंगर डॉ सरिता मेक्हार्ग ने प्रस्तुति दी।

विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में शहर में दो दिनी संगीत समारोह की शुरुआत गुरुवार से हो गई। कालिदास अकादमी में संगीत समारोह के पहले दिन लगातार 12 घंटे तक 45 संस्थानों के 450 कलाकारों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। विश्व संगीत दिवस पर शुक्रवार को भी रात 10 बजे तक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अकादमी के संकुल हाल में हारमोनियम बिट्स की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुवार को पहले दिन शास्त्रीय, अर्ध शास्त्रीय, शास्त्री वायलिन, सारंगी, तबला, बांसुरी, वायलिन, हारमोनियम और नृत्य विधाओं में 45 संस्थानों के 450 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में कलाकारों का उत्साह देखने लायक था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम को देश प्रदेश के 3 लाख लोगों से अधिक लोगों से लाइव देखा।

Share This Article