Advertisement

कमल हासन की फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज

सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 आ रहा है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी समय से फिल्ममेकर शंकर की इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था और अब फाइनली ट्रेलर आ गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से। कैसा देश है ये, पढ़े लिखों के लिए काम नहीं, काम है तो पगार नहीं। टैक्स भरो पर फैसिलिटी नहीं। चोर, चोरी करता रहेगा और अपराधी भी अपराध करता रहेगा।

इस दौरान दिखाई जाती है कि देश में कैसे लोगों के पास काम नहीं है, कहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए फैसिलिटी नहीं।तभी कहा जाता है कि इन सबका विनाश करने वालों के लिए एक हन्टिंग डॉग आना चाहिए। इसके बाद होती है कमल की एंट्री जो कई अवतार में दिखते हैं। वह जबरदस्त एक्शन सीन भी कर रहे हैं जिन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट होगा।

Advertisement

1996 में आईं इंडियन की बात करें तो उसमें कमल के साथ मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और कस्तूरी भी थे। कमल के वहीं 2 किरदार थे सेनापति और चंद्रू का। ए आर रहमान का म्यूजिक था जो काफी हिट था। यह फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज हुई थी। हिंदी में फिल्म का नाम हिन्दुस्तानी था।

Advertisement

Related Articles