Rohit शर्मा का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

By AV News

कप्तान रोहित ने किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया है. रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान किया है.

रोहित शर्मा ने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक और 32 अर्द्धशतक हैं.

बता दें, रोहित शर्मा साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रोहित भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और उसके बाद बतौर कोच टी20 विश्व कप जीता है. रोहित शर्मा ने टीम को इस प्रारूप के दूसरे विश्व कप में मार्गदर्शन देने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की और इसे “अलविदा कहने” का सही समय बताया. यह तब हुआ जब उनके लंबे समय के साथी विराट कोहली ने फाइनल में केंसिंग्टन ओवल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराने के कुछ ही मिनटों बाद अपने शानदार करियर पर पर्दा डाल दिया.

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह मेरा आखिरी गेम भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं इस (ट्रॉफी) को बुरी तरह चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है.” उन्होंने कहा, “मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली.

Share This Article