मकान का पिछला दरवाजा खोलने की बात पर तलवार से हमला

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नरवर थानांतर्गत ग्राम कैसूनी में एक व्यक्ति पर मकान का पिछला दरवाजा खोलने की बात को लेकर विवाद हो जाने पर एक युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस मामले में नरवर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया है।
कैसूनी निवासी बबलू का गांव में मकान है। उसके मकान के आगे और पीछे हिस्से में दरवाजे हैं, पिछले हिस्से में मोतीराम चौकीदार रहता है। उसने बबलू से कहा कि तुम्हारे मकान में आगे दरवाजा है इसलिए पीछे वाले हिस्सा दरवाजा मत खोला करो। इस पर बबलू ने कहा कि उसका मकान है, वह कुछ भी करें। इसी बात को लेकर मोतीराम ने उससे विवाद किया और उसके बाद यह बात अपने पुत्र विकास को बताई। जिस पर 29 जून की रात विकास ने तलवार से बबलू पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने विकास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!









