Advertisement

महाकाल सवारी के दौरान मार्ग के विद्यालयों की रहेगी छुट्टी

प्रशासन के पास पहुंचा सुझाव, जल्द जारी हो सकता है आदेश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल सवारी के दौरान मार्ग के स्कूलों की छुट्टी जिला प्रशासन द्वारा घोषित की जा सकती है। सावन सवारी के समय दर्शनार्थियों की भीड़ अधिक होने से विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा को देखते प्रशासन इस बार भी निर्णय लेगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा सुझाव मिला है। पहले भी स्कूलों की छुट्टी की जाती रही है।

 

श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू होगा। इसी दिन सोमवार होने से भगवान महाकाल की पहली सावन सवारी भी निकलेगी। सवारी परंपरागत मार्ग से शिप्रा तट रामघाट तक पहुंचेगी जहां शिप्रा जल से पूजा अर्चना के पश्चात सवारी निर्धारित मार्ग से होकर वापस मंदिर आएगी। सवारी निर्धारित समय शाम चार बजे मंदिर से आरंभ होगी। शनिवार को कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह ने सवारी मार्ग का निरीक्षण किया।

Advertisement

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने सुझाव दिया कि सवारी के दौरान मार्ग के सभी स्कूलों का अवकाश रखा जाए, जिससे कि विद्यार्थियों को परेशानी न हो। सावन सोमवार के दिन भीड़ अधिक होने से आवागमन बाधित होता है। अस्त व्यस्त ट्रैफिक और जाम के हालात बनते हैं। कलेक्टर सिंह को बताया गया है कि पहले भी स्कूलों की छुट्टी रखी जाती रही है। भीड़ अधिक होने से विद्यार्थी जाम में फंस जाते हैं और समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते। छोटे बच्चों को भीड़ में दुर्घटना का भय भी रहता है। प्रशासन ने इस पर विचारकर जल्द निर्णय लेने की बात कही है ताकि समय पर स्थिति साफ हो सके। निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारी और सदस्य राजेंद्र गुरु उपस्थित थे।

पालकी पूजन द्वार भी नहीं बनेगा? :

Advertisement

रामघाट पर जिस स्थान पर महाकाल सवारी का पूजन किया जाता है, वहां पूजन स्थल और पालकी पूजन द्वार बनाने की योजना है। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है किंतु सवारी मार्ग चौड़ीकरण पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने से यह योजना फिर खटाई में पड़ गई है। सवारी मार्ग का चौड़ीकरण कर शिव भक्ति से इस मार्ग की सजावट करने की भी योजना है। महापौर टटवाल ने बताया बारिश बाद द्वार बनाएंगे, लेकिन स्टे के कारण चौड़ीकरण काम शुरू नहीं हो सका।

कब-कब सवारियां

  • 22 जुलाई को पहली सवारी
  • 29 जुलाई को दूसरी सवारी
  • 5 अगस्त को तीसरी सवारी
  • 12 अगस्त को चौथी सवारी
  • 19 अगस्त (रक्षाबंधन) को पांचवी सवारी
  • 26 अगस्त को छठवीं सवारी
  • 2 सितंबर को शाही सवारी

जल्द निर्णय लेंगे
महाकाल भगवान की सवारी के समय मार्ग के स्कूलों का अवकाश रखने का सुझाव प्राप्त हुआ है। इस पर विचार कर जल्द निर्णय लेंगे। –नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर

Related Articles