जर्जर भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई करें

By AV NEWS

कलेक्टर-एसपी ने प्रशासनिक अमले के साथ किया सवारी मार्ग का भ्रमण

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शनिवार को प्रशासनिक अमले के साथ भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी की पूर्व तैयारी हेतु सवारी मार्ग का भ्रमण किया।

सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा सभा मंडप में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जानकारी दी गई कि सर्वप्रथम सभा मण्डप में भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाता है। यहां बेरिकेटिंग की जाती है, ताकि भीड़ नियंत्रित हो सके। भगवान का पूजन अपराह्न 3.15 बजे से प्रारम्भ होता है तथा शाम 4 बजे भगवान की पालकी मंदिर प्रांगण के बाहर आती है।

मन्दिर के पुजारी प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि भगवान की पालकी को मन्दिर के बाहर सलामी दी जाती है। भगवान महाकालेश्वर मन्दिर के बाहर महाकाल चौराहा से लेकर गुदरी तक मार्ग के दोनों तरफ डबल बेरिकेटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जहां चौड़ीकरण किया जाना है, वहां मार्किंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि पहले नपती के लिये टीम भेजी जाये, इसके बाद मार्किंग कर आगे की कार्यवाही की जाये। भ्रमण के दौरान प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति मृणाल मीना, एडीएम अनुकूल जैन, संदीप सोनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article