Advertisement

आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़े

भिंडी और टमाटर 60 तो हरी मिर्ची 90 रुपए किलो बिक रही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन इन दिनों सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से इनके भाव में वृद्धि होने से गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है। ज्यादातर सब्जी अब डेढ़ें एवं दुगुने भावों पर बिक रही हैं। कुछ दिनों पहले मैथी 50 रुपए किलो थी जिसका भाव बढ़कर अब 70 रुपए किलो हो गया है।

 

120 रुपए में मिलने वाला धनिया अब 140 रुपए किलो में बिक रहा है। जबकि गिलकी मंडी में 60 रुपए तो बाजार में 80 रुपए किलो में बिक रही है। भिंडी 60 रुपए एवं टमाटर 60 से 70 रुपए किलों में बेचा जा रहा है। हरी मिर्ची पहले 60 रुपए किलो थी जो अब 80 से 100 रुपए किलो में बिक रही हैं। इस प्रकार की स्थिति अन्य सब्जियों की है। 10 से 15 रुपए में बिकने वाले आलू का भाव 20 से 25 रुपए किलो हो गया है।

Advertisement

बारिश शुरू होने से आवक कम
बताया जाता है कि बारिश शुरू होने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है। किसान सोयाबीन आदि की बोवनी में भी लगे रहे। इस कारण मंडियों में सब्जियां कम पहुंची। बारिश शुरू होने के दिनों में सब्जियों की आवक कम हो जाती है। इसलिए प्रतिवर्ष इस प्रकार की स्थिति बनती है। जबकि ठंड के मौसम में सब्जियों की आवक ज्यादा होने से भाव कम हो जाते हैं।

Advertisement

Related Articles