महाकाल मंदिर में भक्तों के लिए ताबड़तोड़ बन रही रोड

कलेक्टर के निरीक्षण के बाद सीसी रोड का काम शुरू
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:महाकाल मंदिर में भक्तोंं की सुविधा के लिए ताबड़तोड़ 50 लाख रुपयों की लागत से रोड का निर्माण शुरू हो गया है। 10 नंबर गेट से बड़ा गणेश रोड तक सीमेंट कांक्रीट (सीसी) रोड का काम शुरू कर दिया गया है। उज्जैन विकास प्राधिकरण को इसका काम सौंपा गया है। यूडीए इसे श्रावण माह शुरू होने से पहले बनाने की कोशिश में जुट गया है।

वर्तमान में बड़ा गणेश मंदिर की घाटी से महाकाल मंदिर के गेट नंबर दस तक जाने के लिए कच्चा रोड है। बारिश के दिनों में कीचड़ आदि होने से दर्शनार्थियों को बड़ी परेशानी होती है। 110 मीटर लंबा यह रोड मंदिर से बाहर जाने और महाकाल लोक की तरफ जाने लिए भी उपयोगी है। श्रावण माह में दर्शनार्थियों की संख्या अधिक आने के कारण इस मार्ग पर भीड़ का दबाव अधिक हो सकता है। सीसीरोड बनने से दर्शनार्थियों को आसानी होगी। इस कारण श्रावण माह शुरू होने से पहले इसे बनाने का टारगेट रखा गया है। यूडीए सीईओ संदीप कुमार सोनी ने भी इसका काम 20 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
दिन में निर्णय, रात में खुदाई
महाकाल मंदिर को जोडऩे वाले इस रोड को बनाने पर करीब 50 लाख रुपए का खर्च आने की संभावना है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को दोपहर में निरीक्षण कर इसे बनाने का निर्णय लिया और यूडीए ने रात में ही ताबड़तोड़ काम शुरू कर दिया। रोड की खुदाई कर दी गई है। जल्द ही इसमें भराव कर सीसी रोड बनाया जाएगा।
7 मीटर और अब 12 मीटर चौड़ा होगा रोड
अभी यह रोड केवल सात मीटर चौड़ा है। इस कारण भी दर्शनार्थियों की भीड़ बढऩे पर दबाव बढ़ जाता है। उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना के बाद इसे 7 मीटर की जगह 12 मीटर चौड़ा करने की योजना है। 22 जुलाई से पहले ही इसे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाने की तैयारी है।








