Advertisement

माधवनगर की आईसीयू को ‘आदर्श आईसीयू’ में परिवर्तित करेगी रेडक्रॉस

कलेक्टर सह अध्यक्ष ने रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचकर दिए निर्देश, भविष्य में अन्य शासकीय हॉस्पिटल भी लिए जाएंगे गोद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शुक्रवार सुबह कलेक्टर नीरजकुमारसिंह ने शासकीय माधवनगर हॉस्पिटल के प्रथम तल पर स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय और यहां भू तल पर स्थित आयसीयू का निरीक्षण किया। आपने सीएमएचओ और हॉस्पिटल प्रभारी को निर्देश दिए कि यहां स्थित आयसीयू को ‘आदर्श आयसीयू’ में परिवर्तित करने हेतु जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्य करेगी। आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करवाएगी। मौका पडऩे पर टेक्निशियन और डॉक्टर्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ललित ज्वेल ने बताया कि कलेक्टर सह अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह ने दो दिन पूर्व जिला प्रबंध समिति की बैठक लेकर जिले में कोई ऐसा कार्य करने की पहल की थी, जो प्रदेश में आदर्श के रूप में सामने आए। बैठक में कलेक्टर को बताया गया कि कोरोना काल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शाा. माधवनगर हॉस्पिटल जिसे तत्कालीन समय में कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत किया गया था, बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी।

Advertisement

जिसमें वेंटीलेटर, आयसीयू बेड, मानीटर, डिजिटल पोर्टेबल एक्स रे मशीन, ऑक्सीन प्लांट, बेसिक एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रमुख थीं। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क रेमडेसीवर इंजेक्शन लगवाए गए थे। कलेक्टर ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय निरीक्षण के दौरान किए जा रहे कार्यो का ब्यौरा लिया और व्यवस्थित संचालन देखकर प्रशंसा की।

Advertisement

कलेक्टर सह अध्यक्ष नीरजकुमारसिंह ने सचिव को निर्देश दिए थे कि अब शासकीय माधवनगर हॉस्पिटल की आयसीयू को ‘आदर्श आयसीयू’ के रूप में परिवर्तित की जाए। इसके उन्नत होने के बाद जिले के शेष शा. हॉस्पिटल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी काम करेगी। इसी के तहत श्री सिंह शुक्रवार को शा. माधवनगर हॉस्पिटल स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण के पश्चात आपने भू तल स्थित आयसीयू का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन गोपालदास माहेश्वरी, वायस चेयरमेन संजय नाहर, प्रबंध समिति के सदस्य हरीश शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल, हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. विक्रमसिंह रघुवंशी उपस्थित थे।

कलेक्टर सह अध्यक्ष ने यह दिए निर्देश

सीएमएचओ और सचिव के द्वारा शा.माधवनगर हॉस्पिटल की आयसीयू में उपलब्ध संसाधनों को लेकर एक बैठक की जाए। बैठक में उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार करके देखा जाए कि जो संसाधन शासन स्तर पर उपलब्ध नहीं हो सकते हैं,उन्हे जिला रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा।

आयसीयू को ‘आदर्श आयसीयू’ बनाने हेतु सभी जीवन रक्षक उपकरण, दवाईयां आदि जो सीएमएचओ स्टोर्स में नहीं होगी, उपलब्ध करवाई जाएगी। संधारण रेडक्रॉस सोसायटी करेगी वहीं संचालन एवं प्रबंधन का काम हॉस्पिटल प्रभारी करेंगे।

समय समय पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा मानीटरिंग की जाएगी, ताकि दी जा रही सहायता की जनसेवा उपयोग को लेकर समीक्षा की जा सके।

प्रबंधन के दौरान आयसीयू में टेक्निशियन और डॉक्टर्स की कमी होगी तो उसकी उपलब्धता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से करवाएंगे। ज्ञात रहे कोरोनाकाल में एनएचएम के माध्यम से पदस्थ डॉक्टर्स का वेतन जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा करीब डेढ़ वर्ष तक किया गया था।

शासकीय माधवनगर हॉस्पिटल में तैनात होंगे नगर सैनिक

शासकीय माधवनगर हॉस्पिटल का कलेक्टर नीरजकुमारसिंह ने शुक्रवार सुबह दौरा किया। उन्होंने नगर सेना के कमांडेंट को निर्देश दिए कि यहां 24 घंटे जवान तैनात किए जाएं। कलेक्टर को हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.विक्रमसिंह रघुवंशी ने बताया कि परिसर के भीतर एवं बाहर पार्क अनधिकृत कारें, दो पहिया वाहन बाहरी लोगों के द्वारा पार्क कर दिए जाते हैं। सराय के मजदूर एवं असामाजिक तत्व नशा करके वार्ड में जर्बदस्ती भर्ती हो जाते हैं और हंगामा करते हैं।

इस पर कलेक्टर ने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि वे यहां 24 घंटे पारियों में नगर सैनिक तैनात करे। कलेक्टर ने हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. रघुवंशी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के कुछ विभाग यहां शिफ्ट हो रहे हैं। पूरी तरह से प्रारंभ होने से पूर्व जो भी तैयारियां बची हैं,पूरी कर लें। मौके पर उन्होने बंद पड़े वेंटीलेटर,आयसीयू के मानीटर को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इनका मैंटेनेंस करवाएं।

Related Articles