Advertisement

रेलवे ने दी यात्रियों को विशेष सुविधाएं, 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 05053/05054 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेने के फेरे पुन: विस्तारित की गई है।

गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 से 26 जुलाई तक गोरखपुर से प्रति शुक्रवार को 09.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (06.15/06.25, शनिवार) होते हुए शनिवार को 18.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 13 से 27 जुलाई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 21.15 बजे चलकर रतलाम (06.40/ 06.50, रविवार) होते हुए सोमवार को सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Advertisement

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे चलेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। अधिक जानकारी रेलवे की वेबसाइट से ली जा सकती है।

समय में परिवर्तन

Advertisement

रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली संख्या 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस के जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन किया गया है। किन्ही कारणों से गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर आगमन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। 08 जुलाई से सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर 14.10 बजे आएगी।

ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित

मध्य रेलवे भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।

निरस्त ट्रेन: 01092/ 01091 खंडवा-सनावद-खंडवा मेमू 6 से 22 जुलाई तक। गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्पेशल 13 एवं 20 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली। गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी स्पेशल 14 एवं 21 जुलाई, को साईनगर शिर्डी से चलने वाली

मार्ग परिवर्तित ट्रेन : 16 जुलाई को हिसार से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव चलेगी। इस ट्रेन का वडोदरा, सूरत एवं नंदूरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। 20 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-सूरत-वडोदरा चलेगी । इस ट्रेन का नंदूरबार, सूरत एवं वडोदरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल का संचालन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से उधना-जयनगर एवं जयनगर से उज्जैन के बीच विशेष किराए पर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। 09091 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार 7 जुलाई को 21.40 बजे उधना से रवाना होकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.40/05.35, सोमवार) एवं नागदा (06.45/06.47) होते हुए मंगलवार को 19.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09092 जयनगर-उज्जैन स्पेशल मंगलवार, 9 जुलाई को जयनगर से 23.00 बजे चलकर गुरुवार, 11 जुलाई को सुबह 5 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

जयनगर की ओर जाने में यह ट्रेन सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और दरभंगा स्टेशनों पर तथा उज्जैन की ओर आने में यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना एवं संतहिरदाराम स्टेशन पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सकेंड क्लास कोच होंगे।

Related Articles