किशोरी और युवती ने की आत्महत्या

उज्जैन। किशोरी व युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रंजना पिता मुकेश सूर्यवंशी निवासी कछलिया आलोट 9वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार कोर्स खरीदने की बात पर मां से कहासुनी हो गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रेशमबाई बेटे योगेन्द्र का एडमिशन कराने स्कूल गई उसी दौरान रंजना ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। इसी तरह सोनू निवासी राजस्व कालोनी घट्टिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

इस्कॉन की रथ यात्रा में नाबालिगों ने चुराये थे श्रद्धालुओं के मोबाइल
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इस्कॉन द्वारा रविवार दोपहर चिमनगंज मंडी से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थी। भीड़ का फायदा उठाते हुए नाबालिगों ने लोगों की जेब काटकर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में दर्ज हुई।
पुलिस ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लोगों के साथ जेबकटी व मोबाइल चोरी की वारदातें हुई थी। मामले में 4 लोगों ने थाने पहुंचकर मोबाइल चोरी होने के संबंध में आवेदन दिये थे। जांच के दौरान पुलिस टीम ने 3 नाबालिगों को पकड़ा और पूछताछ के बाद उनसे चोरी गये 4 मोबाइल बरामद भी कर लिए हैं। टीआई राकेश भारती ने बताया कि जिन लोगों ने थाने में शिकायती आवेदन दिये उन्होंने नाम किसी को नहीं बताने को कहा था।
तीनों नाबालिग हैं जिनसे चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती इस कारण उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस गिरफ्त में आये बच्चों के परिजनों ने बताया कि वह लोग पंवासा क्षेत्र के पारदी डेरे में रहते हैं और फुग्गे बेचने का काम करते हैं। उनके बच्चों को पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा है। बता दें कि मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस अक्सर तक गंभीरता नहीं दिखाती है।








