उज्जैन। संत लिखमीदास शैक्षणिक एवं पारमार्थिक समिति के तत्वावधान में संत लिखमीदासजी महाराज की जयंती पर्व पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर माली समाज उज्जैन के संयोजक गजानंद रामी ने संतश्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष लालाराम गेहलोत, समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी, सचिव रमेशचंद्र सांखला, किशोर कुमार भाटी, सत्यनारायण कछावा, सत्यनारायण तंवर, अशोक देवड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि आगामी माह में समिति के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समाज के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें भी वितरित की जाएगी। जानकारी किशोर कुमार भाटी ने दी।