महाकाल मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों को प्रवेश अवंतिका द्वार से दिया जाए

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महाकाल मंदिर में समिति के निर्णय अनुसार उज्जैन के निवासियों को अवंतिका द्वार से नि:शुल्क प्रवेश दिया जाना तय हुआ था। लेकिन वर्तमान में नियमित दर्शनार्थी के नाम से प्रतिबंधित द्वार जैसे 4 नंबर गेट, काला गेट, सूर्य मुखी गेट आदि से लोग जबरन प्रवेश कर प्रथम बेरिकेट और नंदी हाल तक कर्मचारियों पर दबाव बनाकर, विवाद कर जा रहे हैं। जिससे कि मंदिर में अशांति और अव्यवस्था फैल रही हैं।

समिति को इस बारे में पूर्व में भी संज्ञान में लाया जा चुका है। इसके बावजूद नियमित दर्शनार्थी प्रतिबंधित द्वारों से प्रवेश कर रहे हैं। समिति को चाहिए कि व्यवस्था बनाने के लिए नियमित दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से ही प्रवेश दे। इससे शुल्क देकर शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को भी दर्शन करने में असुविधा न हो।

4 नंबर गेट से प्रवेश केवल शीघ्र दर्शन करने वाले भक्त एवं ब्राह्मण जो मंदिर में जप, अनुष्ठान पूजन आदि करते हैं उन्हें देना चाहिए। यह मांग महाकाल बाहरी पुरोहित वासुदेव शास्त्री, गोपाल व्यास, पंकज राम दासी, सुरेन्द्र चौबे, राकेश जोशी राका गुरु ने की हैं। सभी ने कहा कि श्रावण मास में मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। इसको ध्यान में रखते हुए नियमित दर्शनार्थियों को अवंतिका द्वार से प्रवेश दे। पहले बेरिकेड्स से दर्शन की सुविधा सिर्फ शीघ्र दर्शन की टिकट वाले दर्शनार्थियों को ही मिलना चाहिए।

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान अंतर्गत प्लॉग रन का आयोजन
उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अन्तर्गत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम ग्राण्ड होटल से शहीद पार्क तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया। प्लॉग रन के दौरान उपायुक्त आरती खेड़ेकर, मनोज मौर्य, पूजा गोयल, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी मनोज राजवानी सहित निगम अधिकारियों द्वारा ग्राण्ड होटल से शहीद पार्क तक कचरा एकत्र किया गया।

Share This Article