iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट

एपल ने iPhone पर पैगासस जैसे स्पायवेयर अटैक का खतरा जताया है। एपल के अनुसार, आईफोन यूजर्स को ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ के जरिए टारगेट किया जा रहा है। इसके जरिए iPhone को एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
इसे लेकर एपल ने बुधवार को भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं। यह स्पायवेयर इजराइल के NSO ग्रुप के पेगासस की तरह है। इसका मकसद डिवाइस को अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल करना है।
मर्सनरी स्पायवेयर अटैकर्स बहुत कम संख्या में कुछ खास लोगों और उनके डिवाइसेज को टारेगट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। इन स्पाइवेयर अटैक्स की कॉस्ट लाखों डॉलर होती है। उनका पता लगाना और रोकना बहुत कठिन होता है।
Advertisement