आंखों से नहीं दिखता था, मंदिर पर सोता था
उज्जैन। ग्राम रूई में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। ईश्वर पिता सीताराम 25 वर्ष निवासी रूई को सुबह ग्रामीणों ने कालका माता मंदिर में मृत अवस्था में देखा जिसे अस्पताल लेकर आये।
भाई प्रहलाद ने बताया कि ईश्वर को आंखों से दिखाई नहीं देता था। वह मंदिर में ही सोता था। वह अकेला ही उज्जैन भी आ जाता था। कल भी वह उज्जैन आया था। मंदिर में जहर की बाटल मिली है। संभवत: उसने जहर खाकर आत्महत्या की जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में होगा।