सीहोर में आरोपी ने एकतरफा प्यार में की वारदात
अक्षरविश्व न्यूज . सीहोर सीहोर में एक युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। बीच बचाव में आई लडक़ी की मां पर भी फायर कर दिया। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के भैरुंदा का है। वारदात रविवार रात करीब 8 बजे हुई। आरोपी ने 3 फायर किए। मां-बेटी की चीख सुनकर जब आसपास के लोग वहां आए तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। घटना के समय घर पर युवती की बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौजूद था।
दोनों में 2 सालसे चल रहा था प्रेम प्रसंग
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि रात 8 बजे रेहटी निवासी प्रभु दायमा आया और उसने घर में मौजूद 20 साल की युवती पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि दोनों में 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं।