Advertisement

पत्थर और ईंट से हमला कर किया घायल

श्रवण कुमार ने जमीन के लिया वृद्ध माता-पिता को पीटा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वृद्ध दंपत्ति बोले…बेटा जमीन नाम करने का दबाव बना रहा था

 

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन एक श्रवण कुमार था जिसने अपने अंधे और बूढ़े माता पिता को टोकरी में बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी और एक श्रवण कुमार इस युग में है जिसने 3 बीघा जमीन के लिये अपने 80 वर्ष के पिता और 75 वर्ष की माता को ईंट व पत्थर से पीटकर अस्पताल पहुंचा दिया।

Advertisement

पूनमचंद पिता गोबा 80 वर्ष निवासी आजमपुरा थाना भेरूगढ़ और उनकी पत्नी सजनबाई 75 वर्ष जिला चिकित्सालय के अलग-अलग वार्ड में भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। वृद्ध पूनमचंद का पत्थर के हमले से सिर फटा था और उनकी पत्नी सजनबाई के सिर के अलावा दोनों हाथों में गहरे घाव थे। पूनमचंद ने बताया कि उनके तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। जिनमें एक बेटा श्रवण कुमार है। पूनमचंद के नाम 3 बीघा जमीन है जिसे वह मृत्यु के पश्चात अपनी संतानों को देना चाहते हैं। फिलहाल वह एक बेटे के साथ रहते हैं जो तीन बीघा जमीन पर खेती कर वृद्ध माता पिता की देखभाल करता है।

श्रवण कुमार द्वारा उसी जमीन को अपने नाम कराने का दबाव बनाया जा रहा था। कल भी श्रवण अपने बूढ़े माता पिता के पास पहुंचा और तीन बीघा जमीन अपने नाम करने को कहा, जबकि पिता का कहना था कि तीन बेटे हैं तो तीनों को मरने के बाद एक-एक बीघा जमीन मिलेगी। इससे नाराज होकर श्रवण कुमार ने वृद्ध पिता और माता को पत्थर और ईंट से हमला कर घायल कर दिया। अस्पताल में वृद्ध दंपत्ति की देखभाल उनकी बेटी व बेटा कर रहे थे।

Advertisement

Related Articles