मध्‍य प्रदेश पुलिस में होगी 7500 पदों पर भर्तियां

By AV NEWS
  • शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को दी जाने वाली 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि 50-50% माता-पिता और पत्नी में समान रूप से वितरित की जाएगी।
  • एक साल में मध्यप्रदेश पुलिस में होगी 7500 भर्ती पुलिस के लिए निर्मित किए जा रहे 25 हजार आवास।
  • प्रदेश के सभी जिलों में होगी पुलिस बैंड की व्यवस्था।

भोपाल। मध्‍य प्रदेश मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि मप्र पुलिस को सशक्त बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए बजट में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। मध्‍य प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए इस वर्ष 25 हजार आवास बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से 12 हजार आवास बना लिए गए हैं।

पुलिस का कोई जवान शहीद होता है तो परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।सीएम ने कहा कि मध्‍य प्रदेश के हर जिले में स्वतंत्र रूप से पुलिस बैंड दल कार्य करेगा। स्वर मेघ के तहत प्रस्तुत बैंड कार्यक्रम के सहभागी प्रत्येक सदस्य को 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र पुलिस में 7500 पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है।

Share This Article