नोटों की गड्डी दिखाकर वृद्धा से सोने के टॉप्स ठगने वाले बदमाश पकड़ाये

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:12 जुलाई को दोपहर में सब्जी मंडी जा रही वृद्धा को रास्ते में रोककर बदमाशों ने स्वयं को गरीब बताते हुए मदद की मांग की और 500 के नोटों की गड्डी दिखाकर उनके सोने के टाप्स ठग लिये। मामले में उन्हेल पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि फरियादिया उम्र 60 साल निवासी माली मोहल्ला उन्हेल ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि करीबन 12.30 बजे धाकड़ धर्मशाला के यहां से सब्जी मण्डी आ रही थी तभी रास्ते में दो व्यक्ति मिले जिन्होंने अपने आप को गरीब बताकर मदद करने का मांग की तो वृद्धा दोनों व्यक्ति की बातों के झांसे में आ गई।

दोनों व्यक्ति फरियादिया को सरकारी अस्पताल में ले गये और कपड़े में लिपटी एक गड्डी दिखाई जिसमें एक नोट 500/- रु का दिखा बाकी गड्डी बंद थी जो दो लाख की बताई। दोनों व्यक्तियों ने वृद्धा के कान के टाप्स उतरवा लिये और गड्डी देकर दोनों व्यक्ति वहां से चले गये। वृद्धा ने घर जाकर गड्डी खोलकर देखी तो उसमें एक नोट 500/- का असली था बाकी सब नोट कागज के टुकड़े निकले। वृद्धा ने उन्हेल थाने पहुंचकर धारा 318(4) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कराया।
पुलिस द्वारा कस्बा उन्हेल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा, उन्हेल-उज्जैन मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज व सायबर सेल की मदद एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीयों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान थाना प्रभारी उन्हेल अशोक शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुण्डला यात्री प्रतिक्षालय में तीन संदिग्ध लोग एक मोटर सायकल के साथ बैठे हैं। जो कस्बा उन्हेल में वृद्धा के साथ घटित धोखाधड़ी की घटना करने वाले बदमाशों के हुलिये लग रहे हैं।
मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम तत्काल कुण्डला प्रतिक्षालय पहुंची जहां पर तीन व्यक्ति बैठे थे जिनके पास एक मोटर साईकल खड़ी थी। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनसे नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम देवा पिता चुन्नीलाल सोलंकी उम्र 37 साल निवासी नामली, रतलाम, सूरज पिता सोनू चौहान उम्र 19 साल निवासी शंकराचार्य चौक हरिद्वार हाल नामली, धर्मु पिता विजय परमार उम्र 19 साल निवासी नामली का होना बताया।
तीनों बदमाशों ने 12 जुलाई को उन्हेल में वृद्धा के साथ धोखाधड़ी कर कान में पहनने के आभूषण (सोने के टॉप्स) ले जाना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमत करीब 60,000/- एवं कान के टाप्स कीमती 60,000/- रुपये जप्त किया गया।








