ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाये

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

22917 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 नवंबर से। 22918 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 21 नवंबर से। 20921 बांद्रा टर्मिनस लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 16 नवंबर से। 20922 लखनऊ जंक्शन बांद्रा टर्मिनस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से, 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 16 नवंबर से।

20932 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 20931 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 22 नवंबर से। 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 19338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से। 12919 डॉ. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से।

12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 21 नवंबर से। 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 24 नवंबर से।

12923 डॉ.अंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 12924 नागपुर डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 नवंबर से। 12937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 16 नवंबर से। 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से। 19053 सूरत-मुजफ़्फ़ऱपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से। 19054 मुजफ़्फ़ऱपुर-सूरत एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 20961 उधना जंक्शन-बनारस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 20962 बनारस से उधना जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 नवंबर से।

22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 21 नवंबर से। 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 23 नवंबर से। 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से। 20942 ग़ाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से।

22934 जयपुर जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से। 19020 हरिद्वार जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 16 नवंबर से। 12907 बांद्रा टर्मिनस-हजऱत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 12908 हजऱत निज़ामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 18 नवंबर 2024 से। 22901 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से।

22902 उदयपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 नवंबर से। 12962 इंदौर जंक्शन-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से। 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से।

19301 डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 19302 यशवंतपुर-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से।

इंदौर-असरवा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से

19315 इंदौर-असरवा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 17 नवंबर से। 19316 असरवा इंदौर जंक्शन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से। 19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 20 नवंबर से। 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच 21 नवंबर से। 20945 एकता नगर हजऱत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 15 नवंबर से।

20946 हजऱत निज़ामुद्दीन एकता नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 19 नवंबर से। 12917 अहमदाबाद निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 18 नवंबर से। 12917 निज़ामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 16 नवंबर से।

Share This Article