केसरिया ध्वज फहराती निकली समर्पण कावड़ यात्रा

करीब 10 हजार कावड़ यात्री भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने पहुंचे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बुधवार को बम भोले के जयकारों से अवंतिका नगरी गूंज उठी। केसरिया ध्वज फहराती निकली समर्पण कावड़ यात्रा में करीब 10 हजार कावड़ यात्री त्रिवेणी संगम से कावड़ में जल लेकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने पहुंचे। झूमते नाचते भक्तों पर रास्ते भर कई मंचों से पुष्पवर्षा हुई।
यात्रा प्रभारी राम भागवत ने बताया कि श्रावण मास में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा बुधवार को महर्षि उत्तम स्वामी के सान्निध्य में इंदौर रोड़ स्थित त्रिवेणी नवग्रह मंदिर में पूजन के पश्चात प्रारंभ हुई। कावड़ का पूजन उत्तम स्वामी महाराज के साथ महंत रामेश्वरदासजी महाराज, काशीनाथजी हजारी हनुमान मक्सी रोड़ वाले, राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक, यात्रा संयोजक समाजसेवी नारायण यादव, नगर निगम सभापति कलावती यादव, सहसंयोजक विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सीमा यादव, गायक मोहित चौहान ने किया
त्रिवेणी शनि मंदिर पर पूजन के पश्चात प्रारंभ हुई यात्रा नानाखेड़ा, सिंधी कॉलोनी, घंटाघर से चामुंडा माता, देवास गेट, दौलतगंज, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए गुदरी से 24 खंबा माता होते हुए चार नंबर गेट पर महाकाल मंदिर में पहुंची। बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। यात्रा को सफल बनाने में विजय जायसवाल, बब्बू कटियार, राजेश कुल्हाड़े, गिरीश जायसवाल, राजेंद्र भारती, ईश्वर पटेल, ओम खत्री, ओम जैन, मनमोहन तिवारी, सतीश लश्करी, शैलेन्द्र शर्मा, अशोक गहलोत, सुरेन्द्र यादव, भवन कालरा आदि का सहयोग रहा।