ग्राम पंचायत ने प्रतीक्षालय को फिर से खड़ा करवाया

सरपंच प्रतिनिधि की पहल का ग्रामीणों ने किया स्वागत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पिछले कुछ दिनों पहले आगर रोड बकानिया फंटा स्थित प्रतीक्षालय तेज बारिश के दौरान गिर गया था। प्रतीक्षालय के गिर जाने के कारण ग्रामीण जनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि यहीं से बकानिया उज्जैनिया आदि गांव के लोग आगर उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों में बैठते हैं।
इस संबंध में बकानिया के पूर्व सरपंच शिवनारायण विश्वकर्मा द्वारा प्रतीक्षालय को फिर से खड़ा करवाए जाने की मांग की गई। बारिश होने पर कई बार लोग यहां पर भीग जाते थे। इस संबंध में ग्राम पंचायत बकानिया के सरपंच प्रतिनिधि लाखन सिंह राठौड़ ने पहल करते हुए पंचायत की ओर से प्रतीक्षालय को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवा दिया है।
जिससे अब बारिश होने पर ग्रामीण जनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूर्व सरपंच विश्वकर्मा सहित अजय कुमावत, प्रहलाद सिंह तोमर, लोकेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, पीरु लाल मालवीय, रवि विश्वकर्मा आदि ने सरपंच लाखन सिंह राठौड़, सहायक सचिव जितेंद्र डामेचा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।