होटल पर नाश्ता करते राजस्थान के युवक का मोबाइल चोरी

8 दोस्तों ने 2 घंटे की तलाश के बाद चोर को पकड़ा और थाने लाये
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सावन माह में महाकालेश्वर मंदिर और उज्जैन दर्शन के लिये देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों की गैंग श्रद्धालुओं के साथ चोरी, जेबकटी की वारदातों को अंजाम दे रही है। सुबह राजस्थान से आये युवक के पेंट की जेब से होटल पर नाश्ता करते समय एक बदमाश ने मोबाइल चोरी कर लिया। 8 दोस्तों ने दो घंटे की तलाश के बाद चोर को पकडक़र पुलिस को सौंपा और उससे मोबाइल भी बरामद कराया।

मोबाइल चोरी होने व चोर को पकडऩे की कहानी
मेरा नाम धीरज सुमन पिता महावीर सुमन 20 वर्ष निवासी बांरा राजस्थान है। मैं अपने दोस्त मनीष सुमन, मनीष, प्रमोद राठौर, सचिन, सुधीर चिंटू के साथ कार से सुबह 5 बजे उज्जैन दर्शन करने आया था। सुबह करीब 7 बजे सभी दोस्त रामघाट पर नहाने जा रहे थे। रास्ते में हरसिद्धी मंदिर के सामने एक होटल पर नाश्ता करने रुके। मेरे पास रखी कुर्सी पर एक युवक आकर बैठा था। हमने नाश्ता किया और आगे बढ़े तभी एक दोस्त ने पूछा तेरा मोबाइल चैक कर। मैंने पेंट की जेब में मोबाइल चैक किया तो नहीं मिला। हमने तत्काल होटल संचालक को इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता तुम्हारा मोबाइल कौन ले गया है।
मैं एक दोस्त के साथ महाकाल थाने में शिकायत करने गया। वहां से लौटकर 8 दोस्त 2-2 के ग्रुप में मोबाइल चोर की तलाश में निकले। दो दोस्तों को हरसिद्धी मंदिर की गली में वह युवक मिल गया जिसने मोबाइल चुराया था। उससे मोबाइल वापस मांगा तो आनाकानी करने लगा तो थाने पर सूचना दी। थाने से पुलिस जवान आये। बदमाश को पकडक़र थाने ले गये। हम भी थाने गये। यहां पर युवक ने पुलिस को अपना नाम कुलदीप यादव बताया साथ ही मोबाइल चोरी करना भी कबूला।
टैटू की दुकान पर छुपाया था मोबाइल
धीरज ने बताया कि पुलिस पूछताछ में कुलदीप यादव ने मोबाइल चेारी होना कबूला साथ ही यह भी बताया कि मोबाइल चुराने के बाद उसने हरसिद्धी मंदिर की गली में स्थित टैटू की दुकान पर छुपा दिया था। पुलिस ने उक्त दुकान पर पहुंचकर मोबाइल जब्त किया।
महाकाल लोक से भी चोरी हुआ मोबाइल
इधर पुलिस द्वारा धीरज सुमन की रिपोर्ट दर्ज कर रही थी उसी दौरान जगदीश चौकसे पिता नारायण सिंह निवासी भोपाल भी अपना मोबाइल चेारी होने की रिपोर्ट लिखाने थाने आया। जगदीश ने बताया कि वह कार ड्रायवर है और भोपाल से सवारी लेकर उज्जैन आया था। उसने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की व महाकाल लोक के काम्पलेक्स में गया था तभी उसका मोबाइल अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिया।










