Advertisement

सांची पार्लर अब होंगे जियो टेग

समीक्षा बैठक में बाजार वसूली बढ़ाने के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन उज्जैन शहर में स्थित सभी सांची पार्लरों को अब जियो टेग किया जायेगा, जिससे कि पार्लरों की अद्यतन जानकारी एक ही क्लिक में मिल सके, इसमें आ रही गड़बडिय़ां दूर हो सके।

 

यह निर्देश नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित एक समीक्षा बैठक में शुक्रवार को सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने इस सम्बन्ध में उज्जैन सांची प्रबंधक को भी एक पत्र लिखकर सांची पार्लरों की अद्यतन जानकारी मांगने को कहा तथा ऐसे सांची पार्लर जो सांची के अलावा अन्य प्रोडक्ट का व्यवसाय कर रहे है उनके लिए भी प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त पाठक ने राजस्व विभाग अन्यकर की समीक्षा करते हुए बाजार वसूली कम होने की बात कही तथा वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये। एमआईसी एवं सदन में भेजे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी भी ली एवं स्वच्छता अभियान को गति देने के भी निर्देश दिये।

Advertisement

पौधारोपण के लिए जगह चिन्हित कर आवंटित करें

निगमायुक्त ने एनकेप की समीक्षा करते हुए बताया कि हमारे पास एनकेप की राशि रखी है इसका सदुपयोग शीघ्र किया जाये, आवश्यकता अनुरूप यदि मशीनरी आदि क्रय की जाना है तो शीघ्र टेण्डर निकाले जाये। निगम आयुक्त ने पौधारोपण अभियान की भी समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसी जगह चिन्हित करें जहां बड़ा नगर वन विकसित किया जा सके। ऐसे पुराने उद्यान जो शहर में स्थित है किन्तु वे विकसित नहीं है उनका समुचित विकास किया जाये।

Advertisement

पौधारोपण हेतु जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लिया जाये, स्वयंसेवी संस्थाओं को स्थान चिन्हित कर पौधारोपण के लिए आवंटित किए जायें। आपने झोन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए केडी गेट से इमली तिराहे वाले मार्ग के कार्यो की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त दिनेश चौरासिया, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कृतिका भीमावत, आरती खेड़ेकर, प्रेमकुमार सुमन, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, राकेश गुप्ता, अनिल जैन, एन के भास्कर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles